Fatehpur: पटेल इंटर कॉलेज में दशहरे के अवशर पर रावण दहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, भगवान राम ने तीर मार रावण का किया वध
फतेहपुर लिल्स बगिया (Fatehpur Lil's Garden) एवं पटेल इंटर कॉलेज (Patel Inter College) में नवरात्रि एवं दशहरे (Navratri and Dussehra) के उपलक्ष में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान राम (Lord Ram) ने तीर मार कर रावण (Ravan) का दहन किया और असत्य पर सत्य की विजय पताका फहराया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिव जी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन (Shiv Ji Group Of Institutions) के निदेशक अतुल सिंह सचान (Director Atul Singh Sachan, ), मैनेजर मिस नेहा सिंह सचान (Manager Miss Neha Singh Sachan) ने कार्यक्रम में भगवान राम (Lord Ram), लक्ष्मण (Laxman), सीता (Sita), भरत (Bharat), शत्रुघ्न (Shatrughan) को रोली चंदन का टीका लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही और तमाम नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं (Students) के साथ अभिभावक (Guardian) व शिक्षक, शिक्षिकाओं (Teachers) ने भी कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया वही प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह (Principal Jitendra Singh) ने कहा कि, इस तरीके के कार्यक्रम से बच्चों को इतिहास की जानकारी होती है और उनके अंदर कुछ नया करने की सोच पैदा होती है.
जतिन द्विवेदी
Sandhya Halchal News